Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बाढ़ प्रभावित चेन्नई में सामान्य हो रहा जनजीवन

बाढ़ प्रभावित चेन्नई में सामान्य हो रहा जनजीवन

चेन्नई, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। बाढ़ प्रभावित चेन्नई में सोमवार को जनजीवन सामान्य होता नजर आया। राज्य में एक कई दुकानें खुली दिखीं और कई इलाकों में जलभराव कम होने के चलते वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।

चेन्नई में हालात अभी सामान्य नहीं हैं। ऑटो-रिक्शा सेवा और सार्वजनिक परिवहन दोबारा शुरू होने से हालांकि लोगों को थोड़ी आसानी हो गई।

चेन्नई में बारिश का सिलसिला थम गया है, लेकिन तिरूवारुर, नागपट्टनम और कडलूर जिलों सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में अब भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का नया क्षेत्र बन रहा है।

चेन्नई में अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खुले हैं।

दक्षिणी रेलवे ने कहा कि चेन्नई से रेल सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं।

बाढ़ प्रभावित चेन्नई में सामान्य हो रहा जनजीवन Reviewed by on . चेन्नई, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। बाढ़ प्रभावित चेन्नई में सोमवार को जनजीवन सामान्य होता नजर आया। राज्य में एक कई दुकानें खुली दिखीं और कई इलाकों में जलभराव कम होने चेन्नई, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। बाढ़ प्रभावित चेन्नई में सोमवार को जनजीवन सामान्य होता नजर आया। राज्य में एक कई दुकानें खुली दिखीं और कई इलाकों में जलभराव कम होने Rating:
scroll to top