Monday , 20 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बान की-मून ने अफगानिस्तान अस्पताल हवाई हमले की निंदा की

बान की-मून ने अफगानिस्तान अस्पताल हवाई हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शनिवार को अफगानिस्तान के एक अस्पताल पर हुए हवाई हमलों की पुरजोर निंदा की है। उन्होंने इसके लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक गहन व निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

अफगानिस्तान स्थित एक अस्पताल पर किए गए हवाई हमलों में चिकित्सा स्टाफ और कई नागरिक मारे गए थे।

यहां बान की-मून के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया, “महासचिव ने तीन अक्टूबर को अफगानिस्तान के कुंदुज में मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स हॉस्पिटल पर हुए उन हवाई हमलों की पुरजोर निंदा की है, जिनमें अस्पताल के चिकित्साकर्मी और मरीज मरे व घायल हुए थे।”

कहा गया, “महासचिव ने याद दिलाया है कि अस्पताल और चिकित्सा कर्मी अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत जाहिरी तौर पर संरक्षित हैं।”

बयान में कहा गया, “उन्होंने जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए हमले की निष्पक्ष व गहन जांच के आदेश दिए हैं।”

उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह अमेरिकी सुरक्षबलों की ओर से अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में मेडेसिन्स सैन्स फ्रंटियर्स या एमएसएफ अस्पताल पर हवाई हमले शुरू किए गए। इन हवाई हमलों में 19 लोग मारे गए थे और 37 अन्य लोग घायल हुए थे।

बान की-मून ने अफगानिस्तान अस्पताल हवाई हमले की निंदा की Reviewed by on . संयुक्त राष्ट्र, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शनिवार को अफगानिस्तान के एक अस्पताल पर हुए हवाई हमलों की पुरजोर निंदा की है। उन्होंन संयुक्त राष्ट्र, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने शनिवार को अफगानिस्तान के एक अस्पताल पर हुए हवाई हमलों की पुरजोर निंदा की है। उन्होंन Rating:
scroll to top