Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » बालको ने जीता ग्रीनटेक सी.एस.आर. पुरस्कार

बालको ने जीता ग्रीनटेक सी.एस.आर. पुरस्कार

बालकोनगर (छत्तीसगढ़), 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने चौथा ग्रीनटेक सी.एस.आर. पुरस्कार जीता है। ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से प्रति वर्ष यह पुरस्कार उन कंपनियों को दिया जाता है जो अपने प्रचालन क्षेत्रों में सामाजिक विकास परियोजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन कर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

कोलकाता में आयोजित 15वें वार्षिक ग्रीनटेक पर्यावरण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व सम्मेलन – 2015 में ग्रीनटेक सी.एस.आर. पुरस्कार बालको के सामुदायिक संबंध सह महाप्रबंधक आशीष रंजन ने ग्रीनटेक फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश्वर शरण और पश्चिमी बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अशोक मोहन चक्रवर्ती के हाथों ग्रहण किया।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक रमेश नायर ने इस उपलब्धि के लिए सामुदायिक विकास विभाग और बालको परिवार को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास जताया है कि अपने सामाजिक सरोकारों के प्रति कटिबद्ध बालको उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होगा।

बालको ने जीता ग्रीनटेक सी.एस.आर. पुरस्कार Reviewed by on . बालकोनगर (छत्तीसगढ़), 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने चौथा ग्रीनटेक सी.एस.आर. पुरस्कार जीता है। ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से प्रति वर बालकोनगर (छत्तीसगढ़), 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने चौथा ग्रीनटेक सी.एस.आर. पुरस्कार जीता है। ग्रीनटेक फाउंडेशन की ओर से प्रति वर Rating:
scroll to top