आरा, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में बारात प्रस्थान की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब खुशी के मौके पर चलाई गई गोली से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, झौंवा गांव के राजेंद्र राम के पुत्र जितेंद्र की बारात उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में जानेवाली थी। मंगलवार रात बारात प्रस्थान करने के पहले दूल्हे का परिछावन चल रहा था। कुछ बच्चे वहां नाच व बाजा का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के भाई ने लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी, जिसमें लालबिहारी राम के बेटे बिट्टू, राजकुमार राम के बेटे देवसागर और उमेश पांडेय के बेटे राहुल कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए।
ग्रामीण सभी घायल बच्चों को लेकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 12 वर्षीय देवसागर की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राहुल व बिट्टू को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने बुधवार को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।