Sunday , 28 April 2024

Home » भारत » बिहार में ‘रिश्वत’ के तौर पर भाजपा साड़ी और गमछा बांटेगी : जद (यू)

बिहार में ‘रिश्वत’ के तौर पर भाजपा साड़ी और गमछा बांटेगी : जद (यू)

नई दिल्ली/पटना, 23 जुलाई (आईएएनएस)। इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अब तक भले ही नहीं हो पाई हो परंतु राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और सांसद क़े सी़ त्यागी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘रिश्वत’ के तौर पर साड़ियां और गमछे बांटने जा रही है।

त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तस्वीर लगी थैली में साड़ी बिहार लाई जा रही है। इन साड़ियों की कीमत 1000 से 1500 रुपये तक है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात से साड़ी बनाने वालों ने खुद माना है कि गुजरात से 20 लाख साड़ियां बिहार भेजी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि गुजरात के एक सांसद को ऐसी साड़ियां एकत्रित कर बिहार भेजने की जिम्मेवारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव किसी भी हाल में पराजित नहीं होना चाहते। इसलिए वे लोग तमाम हथकंडे अपना रहे हैं।

त्यागी ने आरोप लगाया है कि चुनाव के पूर्व ही भाजपा मतदाताओं को रिश्वत दे रही है।

उन्होंने कहा कि जद (यू) इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग से मिलने का वक्त मांगा गया है और सोमवार को जद (यू) का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर इसकी शिकायत करेगा।

इधर, पटना में भाजपा के नेता और मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से जब इस संबंध में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक बिहार में चुनाव आचार संहिता तो लागू नहीं हुई है।

बिहार में ‘रिश्वत’ के तौर पर भाजपा साड़ी और गमछा बांटेगी : जद (यू) Reviewed by on . नई दिल्ली/पटना, 23 जुलाई (आईएएनएस)। इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अब तक भले ही नहीं हो पाई हो परंतु राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत् नई दिल्ली/पटना, 23 जुलाई (आईएएनएस)। इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अब तक भले ही नहीं हो पाई हो परंतु राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत् Rating:
scroll to top