मुजफ्फरपुर, 18 दिसम्बर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा से निर्दलीय विधायक बेबी कुमारी के मोबाइल फोन पर एक मैसेज भेजकर कथित नक्सलियों ने एक करोड़ रुपये की लेवी (जबरन पैसा वसूली) की मांग की है।
पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने विधायक के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर एक करोड़ रुपये लेवी की मांग की। नक्सलियों ने लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है।
विधायक बेबी कुमारी ने बताया कि इसकी सूचना राज्य और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान भी उन्हें अज्ञात अपराधियों द्वारा धमकी दी गई थी।
मिठनपुरा के थाना प्रभारी किरण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि मैसेज के अंत में ‘लाल सलाम’ लिखा हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह मैसेज किसी नक्सली संगठन द्वारा भेजा गया हो।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष हुए राज्य विधानसभा चुनाव में बोचहा सुरक्षित सीट से निर्दलीय बेबी कुमारी ने जनता दल (युनाइटेड) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रमई राम को हराया था।
इस संबंध में मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।