Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘बीटल्स’ निर्माता जॉर्ज मार्टिन का निधन

‘बीटल्स’ निर्माता जॉर्ज मार्टिन का निधन

लंदन, 9 मार्च (आईएएनएस)। संगीत बैंड ‘बीटल्स’ के निर्माता जॉर्ज मार्टिन का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे।

वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीटल्स के ड्रमर रिंगो स्टार ने ट्विटर पर जॉर्ज के निधन की खबर दी और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

‘फिफ्थ बीटल’ के नाम से मशहूर मार्टिन ने ‘लव मी डू’ से लेकर ‘एसजीटी. पेपर्स लोनली हार्ट्स क्लब बैंड’ और ‘ऐबे रोड’ तक बैंड की अधिकांश रिकॉर्डिग्स का निरीक्षण किया था।

मार्टिन के प्रबंधक ऐडम शार्प ने उन्हें ‘अंत तक एक वास्तविक सज्जन’ कहा है।

शार्प ने एक बयान में कहा, “परिवार समर्थन संदेशों और प्रार्थनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त करना चाहता है।”

उन्होंने कहा, “सात दशकों के अपने करियर में वह कई लोगों के प्रेरणास्रोत रहे और उन्हें दुनियाभर में संगीत की दुनिया की सबसे रचनात्मक प्रतिभाओं में से एक माना जाता है। वह अंत तक एक वास्तविक सज्जन रहे। परिवार चाहता है कि इस समय उनकी निजता का सम्मान किया जाए।”

‘बीटल्स’ निर्माता जॉर्ज मार्टिन का निधन Reviewed by on . लंदन, 9 मार्च (आईएएनएस)। संगीत बैंड 'बीटल्स' के निर्माता जॉर्ज मार्टिन का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन, 9 मार्च (आईएएनएस)। संगीत बैंड 'बीटल्स' के निर्माता जॉर्ज मार्टिन का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक Rating:
scroll to top