सारब्रूकन (जर्मनी), 3 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा और सौरभ वर्मा ने बिटबर्गर ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग के दूसरे राउंड के मैच में जहां 12वें वरीय समीर वर्मा को जीत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं आई, वहीं सौरभ के प्रतिद्वंद्वी रिटायर्ड हर्ट हो मैच से हट गए।
टूर्नामेंट में एकमात्र वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी समीर ने फिनलैंड के अपने प्रतिद्वंद्वी एइतू हेइनो को सीधे गेमों में 21-10, 21-16 से हराया। कोर्ट-1 पर हुए इस मुकाबले के दोनों ही गेमों में समीर को हेइनो से शायद ही कोई कठिन चुनौती मिली हो।
वहीं पुरुष एकल वर्ग के ही एक अन्य मैच में सौरभ के प्रतिद्वंद्वी के सामने उनसे कहीं ऊंची वरीयता वाले प्रतिद्वंद्वी चीन के श्यू सोंग थे। लेकिन 14वें वरीय सोंग को चोट के चलते मैच से हटना पड़ा, हालांकि जब सोंग मैच से हटे उस समय सौरभ पहले गेम में 16-9 की अच्छी बढ़त ले चुके थे।
अब सौरभ को तीसरे दौर में छठे वरीय इंडोनेशिया के इशान मौलाना मुस्तफा से भिड़ना होगा, जबकि समीर स्कॉटलैंड के कीरन मेरिलीस का सामना करेंगे।