नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बोश पावर टूल्स इंडिया ने लेसर से दूरी नापने वाले नए टूल जीएलएम50 सी लांच किया। इस टूल से समय की बचत होगी और यह रीयल एस्टेट, आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिजाइन, निर्माण और अभियांत्रिकी क्षेत्र से संबंधित पेशेवर लोगों की जरूरतों की पूर्ति करेगा, साथ ही किसी भी दिए गए स्थान का सर्वे करने व उसे मापने में भी मददगार होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब पेशेवरों को जीएलएम40 और नए लांच किए गए जीएलएम 50 सी जैसे आकर्षक टूल्स की रेंज में से चुनने का विकल्प मिलेगा। यह टूल्स बोश के व्यापक वितरण नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध हैं।
बोश पावर टूल्स श्रेणी में एक बाजार अग्रणी कंपनी है, जिसके द्वारा कंस्ट्रक्शन, वुडवर्किं ग एवं मेटलवर्किं ग उद्योग के लिए पावर टूल्स की संपूर्ण श्रृंखला की पेशकश की जाती है।
जीएलएम50 एक मजबूत टूल है, जो 50 मीटर/165 फीट तक का मापन कर सकता है। इसमें बिल्ट-इन इनक्लाइनोमीटर की अतिरिक्त खूबियां हैं, जिसमें एंगल्स, न्यूनतम/अधिकतम, स्टेक आउट और डबल इनडायरेक्ट ब्लूटूथ फंक्शनैलिटी, जोकि बोश के फ्री ऐप्स का इस्तेमाल कर सूचनाओं को व्यवस्थित, प्रलेखित एवं स्थानांतरित कर सकती हैं, जैसी उन्नत खूबियां हैं।
बोश पावर टूल्स के रीजनल सेल्स डायरेक्टर (भारत एवं सार्क) पनीष पी.के. ने बताया, “पावर टूल श्रेणी में हमारी नेतृत्वकारी स्थिति के बाद, हमारा फोकस ऐसे उत्पादों के निर्माण पर है, जो हमारे ग्राहकों की मापन एवं सर्वेक्षण जरूरतों को उन्नत बनाएं। लगातार नवाचार करने पर हमारे फोकस ने पावर टूल उद्योग के लिए उच्चतम मानदंड स्थापित किए हैं और हमारा मानना है कि आने वाले वर्षो में इनमें सिर्फ विकास ही होगा।”