Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा

भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। साल 2015 की दूसरी तिमाही (जून-सितंबर) में भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा 10.1 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के डेटा इस्तेमाल में वृद्धि की वजह से इसमें इजाफा हुआ है। कंपनी द्वारा सोमवार को जारी बयान से यह जानकारी प्राप्त हुई।

इस अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 10.1 प्रतिशत बढ़कर 1,523 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,383 करोड़ रुपये दर्ज था।

कंपनी की समेकित (कंसोलिडेटेड) आय 6.6 प्रतिशत बढ़कर 23,836 करोड़ रुपये रही है।

कंपनी की मोबाइल डेटा से प्राप्त समेकित आय 3,806 करोड़ रुपये रही है। जो सालाना आधार पर 49.8 प्रतिशत बढ़ी है।

भारत और दक्षिण एशिया में कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, “2015 की दूसरी तिमाही में भारत में एयरटेल की आय 13.3 प्रतिशत बढ़ी है, जो पिछली 12 तिमाहियों में सर्वाधिक है। मोबाइल डेटा आय में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”

भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा 10 प्रतिशत बढ़ा Reviewed by on . नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। साल 2015 की दूसरी तिमाही (जून-सितंबर) में भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा 10.1 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के डेटा इस्तेमाल में वृद्धि नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। साल 2015 की दूसरी तिमाही (जून-सितंबर) में भारती एयरटेल का शुद्ध मुनाफा 10.1 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी के डेटा इस्तेमाल में वृद्धि Rating:
scroll to top