Tuesday , 30 April 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारत का जेरुसलम को इजरायली राजधानी माने जाने पर टिप्पणी से इनकार

भारत का जेरुसलम को इजरायली राजधानी माने जाने पर टिप्पणी से इनकार

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेरुसलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता देने के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि फिलिस्तीन पर उसका रुख ‘स्वतंत्र और सुसंगत’ है।

विदेश मामलों के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “फिलिस्तीन पर भारत का रुख स्वतंत्र और सुसंगत है। यह हमारे विचारों और रुचियों के अनुरूप है और यह किसी भी तीसरे देश द्वारा निर्धारित नहीं है।”

भारत की ओर से यह बयान इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का अगले साल होने वाले भारत दौरे से पहले आया है।

गौरतलब है कि ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की थी कि अमेरिका अब से जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देता है।

भारत का जेरुसलम को इजरायली राजधानी माने जाने पर टिप्पणी से इनकार Reviewed by on . नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेरुसलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता देने के फैसले पर टिप्पणी करने से इ नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जेरुसलम को इजरायल की राजधानी की मान्यता देने के फैसले पर टिप्पणी करने से इ Rating:
scroll to top