सियोल, 18 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले एक साल में भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, मोदी ने सियोल में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले एक साल में भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है।”
ट्वीट के अनुसार, प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लोग ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे थे।
मोदी सोमवार सुबह ही दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे हैं।