Tuesday , 7 May 2024

Home » भारत » भारत ने अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण किया

भारत ने अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण किया

भुवनेश्वर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारत ने मंगलवार को मध्यम दूरी की स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 2 का ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण किया।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल को बालासोर जिले के एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्च कॉप्लेक्स-4 से दागा गया।

यह परीक्षण सामरिक बल कमान (एसएफसी) ने नियमित परीक्षण अभ्यास के तहत किया है।

अग्नि 2 मिसाइल पहले ही भारतीय सेना का हिस्सा है।

दो चरणों वाली अग्नि-1 मिसाइल में एक उच्चस्तर की नौवहन प्रणाली है। यह दो हजार किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है।

20 मीटर लंबी व 17 टन वजनी अग्नि-2 एक हजार किलोग्राम तक मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।

भारत ने अग्नि 2 मिसाइल का परीक्षण किया Reviewed by on . भुवनेश्वर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारत ने मंगलवार को मध्यम दूरी की स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 2 का ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण किया।रक्षा मंत्रालय के भुवनेश्वर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। भारत ने मंगलवार को मध्यम दूरी की स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 2 का ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से परीक्षण किया।रक्षा मंत्रालय के Rating:
scroll to top