अबु धाबी, 1 फरवरी (आईएएनएस)। जीका विषाणु का प्रकोप तेजी से फैलने के मद्देनजर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मध्य पूर्व के देशों की सरकारों से क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है। अमेरिकी महाद्वीप के 24 देशों में यह बीमारी फैल चुकी है।
डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक अलवा अलवान ने रविवार को कहा, “इस क्षेत्र में विषाणु के संक्रमण का अभी तक एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस तरह के मच्छर यहां कई देशों में पनपते हैं। इसलिए प्रभावित देशों से संक्रमित होकर अगर लोग यहां आते हैं, तो सरकार के लिए यह आवश्यक है कि इस विषाणु के प्रसार को रोकने के लिए वह कदम उठाए।”
इस बीमारी के लिए फिलहाल कोई इलाज या टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण इससे बचने का सबसे बढ़िया उपाय खुद को मच्छरों के काटने से बचाना है।
पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र में रह रहे लोगों की सुरक्षा के लिए अलवान ने सभी देशों से मरीजों में जीका विषाणु के संक्रमण का जल्द से जल्द पता लगाने की अपील की है, खासकर उन लोगों में जो इस विषाणु से प्रभावित देशों से लौट रहे हैं।
डब्ल्यूएचओ उन देशों का वैश्विक तौर पर समर्थन करने का काम कर रहा है, जहां जीका तथा जन्म दोष के बीच संभावित कड़ी को समझने में मदद मिल सके, ताकि रोग के अंतर्राष्ट्रीय प्रसार को रोका जा सके और जीका का इलाज या किसी टीके का निर्माण किया जा सके।
रपट के मुताबिक, इस वक्त डब्ल्यूएचओ ने यातायात या व्यापार पर किसी तरह की पाबंदी की सिफारिश नहीं की है, लेकिन इस फैसले की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।