भोपाल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आगामी शिक्षा सत्र से जहां छात्रों की पोशाक एक जैसी होगी, वहीं शिक्षक एप्रन पहने नजर आएंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग की मंगलवार को हुई विभागीय बैठक में मंत्री विजय शाह ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अगले शिक्षण सत्र से बच्चों की पोशाक में एकरूपता होगी। प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक के करीब 50 लाख और कक्षा नौ से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों में करीब 38 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बैठक में बताया गया कि बच्चों की पोशाक की डिजाइन विशेषज्ञों द्वारा तैयार करवा ली गई है। कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को पोशाक स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षकों के लिए एप्रन की अनिवार्यता इसलिए होगी कि वे अलग दिखें, लेकिन उसके रंग और स्वरूप पर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है।
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एप्रन की डिजाइन तैयार की जा रही है। सरकारी स्कूलों में करीब ढाई लाख शिक्षक कार्यरत हैं।