भोपाल, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में किसानों से गेहूं खरीदी शुरू हो गई है। इसके लिए सभी स्थानों पर खरीदी केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। गेहूं खरीदी का नियंत्रण कक्ष मुख्यमंत्री निवास पर स्थापित किया गया है।
राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए अधिकृत बयान में बताया गया है कि मुख्यमंत्री निवास पर स्थापित नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर 2540500 है। पूरे प्रदेश से कोई भी किसान इस नंबर पर गेहूं खरीदी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकता है। किसानों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि शिकायतकर्ता किसान की बात धैर्य और संवेदनशीलता से सुनें। शिकायत निराकरण के बाद संबंधित किसान से बात करें। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त हो रही शिकायतों के मद्देनजर सभी खरीदी केन्द्रों को निर्देश दिए जा रहे हैं।