Thursday , 9 May 2024

Home » भारत » मप्र में धूप की बढ़ी चुभन

मप्र में धूप की बढ़ी चुभन

भोपाल, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार सुबह से तेज धूप निकली है जो चुभन पैदा कर रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है।

भोपाल, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार सुबह से तेज धूप निकली है जो चुभन पैदा कर रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है।

राज्य में मानसून लगभग विदा हो चुका है। अरब सागर में होने वाली गतिविधियों से कभी-कभी बदली छा जाते हैं और बौछारें पड़ जाती हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा। रविवार की सुबह से मौसम शुष्क है। आसमान साफ होने के साथ तेज धूप निकली है। राज्य के मौसम में आ रहे बदलाव से दिन जहां गर्मी का अहसास करा रहे हैं। वहीं, रातें कुछ ठंडी होने लगी हैं।

राज्य के मौसम में आए बदलाव से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, इंदौर का 20.6 डिग्री, ग्वालियर का 21 डिग्री और जबलपुर का 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री, इंदौर का 33.7 डिग्री, ग्वालियर का 37 डिग्री और जबलपुर का 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

मप्र में धूप की बढ़ी चुभन Reviewed by on . भोपाल, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार सुबह से तेज धूप निकली है जो चुभन पैदा कर रही है। वहीं, मौसम विभाग भोपाल, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में रविवार सुबह से तेज धूप निकली है जो चुभन पैदा कर रही है। वहीं, मौसम विभाग Rating:
scroll to top