Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » मप्र में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को

मप्र में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को

July 19, 2022 1:22 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on मप्र में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को A+ / A-

भोपाल- मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना बुधवार 20 जुलाई केा होने वाली है। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मतदान ईवीएम के जरिए हुआ था। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना 43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में सुबह नौ बजे से होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। दूसरे चरण की मतगणना पांच नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद में होगी।

राज्य में पांच नगर निगम कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में दूसरे चरण में मतगणना होना है और 20 जुलाई को मतगणना होगी।

नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था। इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरुष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव हुए, जिनमें से सात पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस व एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने महापौर पद पर जीत दर्ज की थी।

मप्र में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना बुधवार को Reviewed by on . भोपाल- मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना बुधवार 20 जुलाई केा होने वाली है। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मतदान ईवीएम भोपाल- मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे चरण में हुए मतदान की मतगणना बुधवार 20 जुलाई केा होने वाली है। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मतदान ईवीएम Rating: 0
scroll to top