Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र में साढ़े 5 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश की उम्मीद : शिवराज

मप्र में साढ़े 5 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश की उम्मीद : शिवराज

इंदौर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में दो दिन चले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) में निवेशकों ने साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश के प्रस्ताव दिए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि इस बार उनका करारनामों पर जोर नहीं था। उनके पास 2630 निवेश के प्रस्ताव आए हैं। कंपनियों ने 5,62,847 करोड़ रुपये पूंजी निवेश करने की इच्छा जताई है।

राज्य सरकार को मिले प्रस्ताव में आदित्य बिड़ला समूह द्वारा विभिन्न क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये, सिनटेक्स लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये, प्राक्टर एंड गेम्बल द्वारा 1,100 करोड़ रुपये, मायलान लेव द्वारा 700 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव शामिल है।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय के उपक्रमों द्वारा 2700 मेगावट क्षमता सौर ऊर्जा की संयंत्रों की स्थापना पर 20,700 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आया है, जिसमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के 4,760 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव शामिल है।

इसके अलावा ल्यूपिन इंडिया लिमिटेड द्वारा 380 करोड़ रुपये, एस्सार समूह द्वारा 4,500 करोड़ रुपये, हेटिच द्वारा 400 करोड़ रुपये, आईटीसी लिमिटेड द्वारा 600 करोड़ रुपये, मयूर यूनिकोटर्स द्वारा 200 करोड़ रुपये, अजंता फार्मा द्वारा 400 करोड़ रुपये, वर्धमान द्वारा 780 करोड़ रुपये, सागर मैन्युफैक्चरिंग द्वारा 965 करोड़ रुपये, रूसान फार्मा द्वारा 700 करोड़ रुपये, छिंदवाड़ा प्लस एसईजेड विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये और एवगल लिमिटेड द्वारा 230 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव सरकार के पास आए हैं।

मप्र में साढ़े 5 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश की उम्मीद : शिवराज Reviewed by on . इंदौर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में दो दिन चले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) में निवेशकों ने साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये से ज् इंदौर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के इंदौर में दो दिन चले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) में निवेशकों ने साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये से ज् Rating:
scroll to top