नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मध्य प्रदेश में मंगलवार देर रात हुए दो रेल हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा बुधवार को की।
मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि वह हरदा जिले में दुर्घटनास्थल के लिए रवाना होने जा रहे हैं।