Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से

मप्र विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से

भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र 18 फरवरी को शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी।

विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवान देव ईसरानी ने सोमवार को बताया कि सत्र का प्रारंभ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2015-16 का बजट प्रस्तुत होग। साथ ही शासकीय व अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

राज्य की चौदहवीं विधानसभा का यह पांचवां सत्र है। राज्यपाल के आदेशानुसार विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की है। यह सत्र 38 दिवसीय होगा और बैठकें 24 होंगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

मप्र विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से Reviewed by on . भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र 18 फरवरी को शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 24 ब भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र 18 फरवरी को शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 24 ब Rating:
scroll to top