Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » महिला विश्व कप में इंग्लैंड ने मेक्सिको को 2-1 से हराया

महिला विश्व कप में इंग्लैंड ने मेक्सिको को 2-1 से हराया

मोंकटॉन (कनाडा), 14 जून (आईएएनएस)। फ्रांस से मिली हार से उबरते हुए इंग्लैंड की महिलाओं ने शनिवार को खेले गए फुटबाल विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में मेक्सिको को 2-1 से हरा दिया।

मोंकटॉन (कनाडा), 14 जून (आईएएनएस)। फ्रांस से मिली हार से उबरते हुए इंग्लैंड की महिलाओं ने शनिवार को खेले गए फुटबाल विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में मेक्सिको को 2-1 से हरा दिया।

मार्क स्पेंसन की टीम की ओर से ग्रुप-एफ के इस मुकाबले में फ्रान किर्बी और कारेन कार्ने ने गोल किए।

इंग्लिश टीम को अपने पहले ही मैच में फ्रांस के हाथों 0-1 से हार मिली थी।

ग्रुप-एफ में कोलम्बिया चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। उसने मेक्सिको को पहले तो 1-1 की बराबरी पर रोका और फिर शनिवार को फ्रांस को 2-0 से मात दी।

इंग्लैंड और फ्रांस के तीन अंक हैं जबकि मेक्सिको के खाते में एक ही अंक है।

अब इंग्लैंड को अगले मुकाबले में कोलम्बिया से भिड़ना है जबकि बुधवार को ही मेक्सिको का सामना फ्रांस से होगा।

महिला विश्व कप में इंग्लैंड ने मेक्सिको को 2-1 से हराया Reviewed by on . मोंकटॉन (कनाडा), 14 जून (आईएएनएस)। फ्रांस से मिली हार से उबरते हुए इंग्लैंड की महिलाओं ने शनिवार को खेले गए फुटबाल विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में मेक्सिको को 2-1 मोंकटॉन (कनाडा), 14 जून (आईएएनएस)। फ्रांस से मिली हार से उबरते हुए इंग्लैंड की महिलाओं ने शनिवार को खेले गए फुटबाल विश्व कप के ग्रुप मुकाबले में मेक्सिको को 2-1 Rating:
scroll to top