Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मानव संसाधन सबसे बड़ी ताकत : मोदी

मानव संसाधन सबसे बड़ी ताकत : मोदी

नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘इंप्रिंट इंडिया’ लांच करते हुए कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत मानव संसाधन है।

आईआईटी और आईआईएससी की संयुक्त पहल ‘इंप्रिंट इंडिया’ के लांच अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ के लिए मानव श्रम और कौशल विकास को महत्वपूर्ण बताया।

उन्होंने कहा, “मेक इन इंडिया कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत श्रम शक्ति है। मेक इन इंडिया की सफलता के लिए कौशल विकास बहुत जरूरी है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “विज्ञान सार्वभौमिक है, लेकिन प्रौद्योगिकी को स्थानीय होना होगा। सपनों को साकार करने के लिए नवाचार महत्वपूर्ण है। समाज प्रौद्योगिकी प्रेमी हो रहा है। ऐसे में इसके महत्व को समझना और किफायती प्रौद्योगिकी की ओर कदम बढ़ाना बेहद महत्वपूर्ण है।”

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद थे।

मानव संसाधन सबसे बड़ी ताकत : मोदी Reviewed by on . नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'इंप्रिंट इंडिया' लांच करते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत मानव सं नई दिल्ली, 5 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'इंप्रिंट इंडिया' लांच करते हुए कहा कि 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत मानव सं Rating:
scroll to top