पुलिस को शक है कि मासूम की हत्या पुरानी रंजिश के तहत की गई है। परिवार के लोगों ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक बिरनो थाना क्षेत्र के अरकपुर गांव निवासी चंद्रभान के चार वर्ष के मासूम बेटे सौरभ का शव शनिवार सुबह गांव के एक खेत में पड़ा मिला। खेत में काम करने पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही अपनी पड़ताल में जुट गई।
बिरनो थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में प्रतीत होता है कि बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है। मामले की तफ्तीश जारी है।