Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » मेसी चोटिल, 7-8 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर

मेसी चोटिल, 7-8 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर

मेड्रिड, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने कहा है कि उसके स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी चोट के कारण सात से आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर हो गए हैं।

लेंस पाल्मास के साथ हुए मुकाबले के दौरान मेसी को चोट लगी थी। मेसी के बाएं घुटने का लिगामेंट क्षतिग्रस्त हो गया है। बार्सिलोना ने वह मैच 2-1 से जीता था।

चोट लगने के तुरंत बाद मेसी का टेस्ट किया गया। मेसी का इंटरनल कोलाट्रल लिगामेंट क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके ठीक होने में कम से कम दो महीने लगेंगे।

मेसी तीन चैम्पियंस लीग ग्रुप मुकाबलों में अपनी टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि वह दिसम्बर में होने वाली वर्ल्ड क्लब चैम्पियनशिप से पहले फिट हो जाएंगे।

मेसी चोटिल, 7-8 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर Reviewed by on . मेड्रिड, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने कहा है कि उसके स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी चोट के कारण सात से आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर मेड्रिड, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने कहा है कि उसके स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी चोट के कारण सात से आठ सप्ताह तक मैदान से बाहर Rating:
scroll to top