Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » मोदी ने मोबाइल बनाने की इकाई की आधारशिला रखी

मोदी ने मोबाइल बनाने की इकाई की आधारशिला रखी

तिरुपति, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मोबाइल हैंडसेट और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने के एक केंद्र की तिरुपति में आधारशिला में रखी।

तिरुपति, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मोबाइल हैंडसेट और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने के एक केंद्र की तिरुपति में आधारशिला में रखी।

मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन तथा केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू की मौजूदगी में श्री वेंकटेस्वरा मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब की आधारशिला रखी।

मोदी आंध्र की नई राजधानी अमरावती की आधारशिला रखने के बाद यहां आए थे। उन्होंने घटनास्थल पर कुछ मिनट बिताए लेकिन कोई बात नहीं की।

अधिकारियों ने बताया कि 60 एकड़ में फैले इस विनिर्माण केंद्र में मोबाइल बनाने वाली कंपनियों माइक्रोमैक्स, सेलकोन, कार्बन और लावा ने अपनी-अपनी इकाई लगाने पर सहमति जता दी है।

इस केंद्र के काम शुरू करने से करीब 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इंडियन सेलुलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज मोहिंद्रू ने कहा कि आंध्र प्रदेश मोबाइल हैंडसेट और इसके अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनियों की पसंद बनकर उभरा है।

मोदी ने मोबाइल बनाने की इकाई की आधारशिला रखी Reviewed by on . तिरुपति, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मोबाइल हैंडसेट और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने के एक केंद्र की तिरुपति में आधारशिला में रखी तिरुपति, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मोबाइल हैंडसेट और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने के एक केंद्र की तिरुपति में आधारशिला में रखी Rating:
scroll to top