Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मोदी मलेशियन इंडियन कांग्रेस के सदस्यों से मिले

मोदी मलेशियन इंडियन कांग्रेस के सदस्यों से मिले

कुआलालंपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मलेशिया में भारतीय मूल के लोगों की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी मलेशियन नेशनल कांग्रेस (एमआईसी) के सदस्यों से मुलाकात की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने अपने ट्वीट में बताया कि मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री एस. सुब्रमणियम के नेतृत्व में एमआईसी के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। ट्वीट के साथ उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी पोस्ट की है।

सुब्रमणियम एमआईसी के अध्यक्ष भी हैं।

एमआईसी मलेशिया के सत्तारूढ़ बारीसन नेसनल गठबंधन में शामिल तीन बड़ी पार्टियों में से एक है। दो अन्य पार्टियां युनाइटेड मलय नेशनल आर्गनाइजेशन और मलेशियन चाइनीज एसोसिएशन हैं।

मोदी मलेशियन इंडियन कांग्रेस के सदस्यों से मिले Reviewed by on . कुआलालंपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मलेशिया में भारतीय मूल के लोगों की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी मलेशियन नेशनल कांग्रेस (एमआई कुआलालंपुर, 22 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मलेशिया में भारतीय मूल के लोगों की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी मलेशियन नेशनल कांग्रेस (एमआई Rating:
scroll to top