Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » मोदी हनोवर के आयुक्त से मिले

मोदी हनोवर के आयुक्त से मिले

हनोवर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जर्मन शहर हनोवर के आयुक्त स्टीवन स्कॉस्टोक से मिले।

मोदी मैरिटिम ग्रैंड होटल में जर्मनी की कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से मिलने के बाद सिटी हॉल में पहुंचे।

स्कॉस्टोक ने सिटी हॉल से बाहर आकर मोदी का स्वागत किया।

सिटी हॉल में हुए एक संक्षिप्त समारोह में स्कॉस्टोक ने शहर में मोदी का स्वागत किया और इस साल के हनोवर मेसे व्यापार मेले में भारत को साझेदार देश बनाने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया।

स्कॉस्टोक ने जर्मन भाषा में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत और जर्मनी आपसी लाभ के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आयुक्त को धन्यवाद दिया और कहा कि इस 120 साल पुराने ऐतिहासिक भवन में सम्मानित करने के लिए वह आयुक्त के आभारी हैं।

मोदी ने कहा कि भारत अवसरों से भरा हुआ देश है और जर्मनी के कारोबारियों को देश में निवेश करना चाहिए।

मोदी ने हनोवर के सिटी हॉल के गोल्डन बुक पर हस्ताक्षर भी किए।

मोदी रविवार शाम को हनोवर मेसे मेले का जर्मन चांसलर ऐजीला मर्केल के साथ उद्घाटन करेंगे। उसके बाद मर्केल मोदी के स्वागत में रात्रिभोज आयोजित करेंगी।

मोदी फ्रांस की यात्रा पूरी कर रविवार सुबह हनोवर पहुंचे। सोमवार को वह मर्केल के साथ मेले में भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद वह बर्लिन जाएंगे। वहां वे एक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अकादमी जाएंगे और उसके अलावा जर्मनी के रेलवे का आधुनिकीकरण देखने के लिए एक रेलवे स्टेशन पर भी जाएंगे।

यात्रा के तीसरे पड़ाव में मंगलवार को मोदी कनाडा के लिए प्रस्थान करेंगे।

मोदी हनोवर के आयुक्त से मिले Reviewed by on . हनोवर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जर्मन शहर हनोवर के आयुक्त स्टीवन स्कॉस्टोक से मिले।मोदी मैरिटिम ग्रैंड होटल में जर्मनी की कंपनिय हनोवर, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जर्मन शहर हनोवर के आयुक्त स्टीवन स्कॉस्टोक से मिले।मोदी मैरिटिम ग्रैंड होटल में जर्मनी की कंपनिय Rating:
scroll to top