Sunday , 28 April 2024

Home » विश्व » मोरक्को ने सऊदी अरब पर मिसाइल हमले की निंदा की

मोरक्को ने सऊदी अरब पर मिसाइल हमले की निंदा की

रबात, 7 नवंबर (आईएएनएस)। मोरक्को के किंग मोहम्मद षष्ठम ने यमन की ओर से सऊदी अरब को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी निदा की।

मोरक्को के किंग ने सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद को भेजे संदेश में कहा, “मैं मोरक्को की जनता और अपनी ओर से आपके देश की अखंडता को कम करने और आपके लोगों की सुरक्षा को ताक पर रखने के लिए इस कायरतापूर्ण हमले की पुरजोर शब्दों में निंदा करता हूं।”

उन्होंने कहा कि मोरक्को इस घड़ी में सऊदी अरब के साथ खड़ा है और उसकी सुरक्षा और स्थिरता को बनाए रखने में हरसंभव मदद करेगा।

मोरक्को ने सऊदी अरब पर मिसाइल हमले की निंदा की Reviewed by on . रबात, 7 नवंबर (आईएएनएस)। मोरक्को के किंग मोहम्मद षष्ठम ने यमन की ओर से सऊदी अरब को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी निदा की।मोरक्को रबात, 7 नवंबर (आईएएनएस)। मोरक्को के किंग मोहम्मद षष्ठम ने यमन की ओर से सऊदी अरब को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए इसकी निदा की।मोरक्को Rating:
scroll to top