ब्यूनस आयर्स, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी वैष्णवी रेड्डी को यहां जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में रविवार को महिलाओं की एकल स्पर्धा के अपने दूसरे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी।
रेड्डी को ग्रुप-एफ के एक कड़े मुकाबले में अमेरिका की जेनी गाई को सीधे गेमों में 21-18, 23-21 से हराया।
दोनो खिलाड़ियों के बीच शुरूआत से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। रेड्डी ने लंबी रैलियां खेलीं लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी अपने आक्रमक खेल के जरिए गेम जीतने में कामयाबी पाई।
दूसरे गेम में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंतिम समय में संयम बरतते हुए गाई मैच जीतने में कामयाब रही।
तीसरे ग्रुप मुकाबले में रेड्डी का सामना मंगलवार को ऑस्ट्रिया की सापोनारा फर्नाडा से होगा।