Monday , 6 May 2024

Home » व्यापार » यूरेशिया आर्थिक संघ के साथ होगा करार

यूरेशिया आर्थिक संघ के साथ होगा करार

मास्को, 18 जून (आईएएनएस)। भारत सेंट पीट्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन (एसपीआईईएफ)-2015 में यूरेशिया आर्थिक संघ (ईएईयू) के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर हस्ताक्षर करने जा रहा है। यह बात गुरुवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही।

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, रूस में भारतीय दूतावास के प्रथम सचिव अमित तेलंग ने कहा, “हम निश्चित रूप से इस समझौते पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं।”

ईएईयू एक क्षेत्रीय आर्थिक संगठन है। एक जनवरी 2015 से प्रभावी हुए इस संघ के सदस्यों में रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान और अर्मेनिया शामिल हैं।

संघ का मकसद आपसी आर्थिक नीतियों में सामंजस्य बिठाकर आर्थिक विकास करना और एक-दूसरे के क्षेत्र में वस्तु, सेवाओं, पूंजी और श्रम बल का उन्मुक्त आवागमन स्थापित करना है।

भारत के अलावा वियतनाम, ईरान, मिस्र और इजरायल भी संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता कर रहे हैं।

यूरेशिया आर्थिक संघ के साथ होगा करार Reviewed by on . मास्को, 18 जून (आईएएनएस)। भारत सेंट पीट्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन (एसपीआईईएफ)-2015 में यूरेशिया आर्थिक संघ (ईएईयू) के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) मास्को, 18 जून (आईएएनएस)। भारत सेंट पीट्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन (एसपीआईईएफ)-2015 में यूरेशिया आर्थिक संघ (ईएईयू) के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) Rating:
scroll to top