नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। टाटा संस के सेवानिवृत्त अध्यक्ष रतन टाटा को भारतीय रेल के नवाचार परिषद ‘कायाकल्प’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह जानकारी गुरुवार को सरकार ने दी।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने परिषद का गठन किया और टाटा को उसका अध्यक्ष नियुक्त किया।
यह परिषद भारतीय रेल में सुधार के लिए नए उपायों का सुझाव देगा।
बयान में कहा गया है, “यह स्थायी परिषद होगा और सभी सभी संबंधित पक्षों से विमर्श करता रहेगा।”
परिषद के शुरुआती सदस्यों में ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिव गोपाल मिश्र, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) के महासचिव एम राघवैश भी होंगे।
समय के साथ अन्य सदस्यों के नामों की भी घोषणा की जाएगी।
26 फरवरी को रेल बजट पेश करते हुए प्रभु ने कहा था, “हर सक्रिय और बेहतर काम करने वाले संगठन को अपने काम काज के तरीकों में नवाचार के साथ सुधार करना होता है।”