Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स बनेगी सीपीएसई

राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स बनेगी सीपीएसई

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रमेंट्स लिमिटेड (आरईआईएल), जयपुर को उसकी होल्डिंग कंपनी इंस्ट्रमेंटेशन लिमिटेड (आईएल) से अलग करने और उसे भारी उद्योग विभाग के अधीन एक स्वतंत्र केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (सीपीएसई) में परिवर्तित करने को मंजूरी दे दी है।

मंत्रिमंडल के बयान के मुताबिक, केंद्र सरकार प्रति शेयर 77.09 रुपये की बुक वैल्यू पर आईएल की 51 फीसदी शेयरधारिता (प्रत्येक 10 रुपये के अंकित मूल्य के 62,47,500 शेयर) खरीदेगी। 31 मार्च, 2015 के इस मूल्य पर यह सौदा 48.16 करोड़ रुपये का बैठता है।

बयान में कहा गया है कि इससे आरईआईएल को एक स्वतंत्र सीपीएसई में परिवर्तित करना संभव हो पाएगा, जिसे कारोबार के अवसरों को भुनाने के लिए अपेक्षाकृत ज्यादा स्वायत्तता प्राप्त होगी और अपने विस्तारीकरण के लिए पूंजी बाजार में उतरने की आजादी होगी। इससे आरईआईएल को अपनी क्षमता के अनुरूप विकास का स्तर प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

आरईआईएल का गठन वर्ष 1981 में आईएल और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम, जयपुर (रीको) की एक संयुक्त उद्यम कंपनी के रूप में 40 लाख रुपये की प्रारंभिक अधिकृत एवं चुकता पूंजी के साथ किया गया था।

राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स बनेगी सीपीएसई Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रमें नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रमें Rating:
scroll to top