Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » राधा मोहन सिंह मंगलवार को भोपाल में

राधा मोहन सिंह मंगलवार को भोपाल में

भोपाल, 15 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार 16 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। वह यहां चल रही दो दिवसीय फसल बीमा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में हिस्सा लेंगे।

आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन मौके की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री सिंह और राज्य के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन होंगे। राज्य के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में देश विदेश के कृषि विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे हैं।

संगोष्ठी के पहले दिन सोमवार को दो सत्र हुए। इनमें विभिन्न विशेषज्ञों ने फसल बीमा पॉलिसी और उसकी कमियां पर खुलकर चर्चा की, साथ ही सुझाव भी रखे।

राधा मोहन सिंह मंगलवार को भोपाल में Reviewed by on . भोपाल, 15 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार 16 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। वह यहां चल रही दो दिव भोपाल, 15 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह एक दिवसीय प्रवास पर मंगलवार 16 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रहे हैं। वह यहां चल रही दो दिव Rating:
scroll to top