Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » राम गोपाल वर्मा ने ‘किलिंग वीरप्पन’ की शूटिंग शुरू की

राम गोपाल वर्मा ने ‘किलिंग वीरप्पन’ की शूटिंग शुरू की

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी पहली कन्नड़ फिल्म ‘किलिंग वीरप्पन’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म वांछित चंदन तस्कर वीरप्पन पर आधारित है।

वर्मा ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और एक तस्वीर भी साझा की।

यह फिल्म तेलुगू, तमिल और हिंदी में भी प्रदर्शित होगी। फिल्म में राजकुमार के बेटे शिवराजकुमार मुख्य भूमिका में हैं।

शिवराजकुमार उस अधिकारी की भूमिका में होंगे, जिसके हाथों वीरप्पन मारा जाता है, वहीं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के युवा छात्र को तस्कर वीरप्पन की भूमिका के लिए चुना गया है।

फिल्म का निर्माण बी.वी.मंजुनाथ, बी.एस.सुधिंद्र और शिवप्रकाश.ई मिल कर कर रहे हैं। फिल्म में अभिनेत्री यांगा शेट्टी और पारुल यादव भी हैं।

राम गोपाल वर्मा ने ‘किलिंग वीरप्पन’ की शूटिंग शुरू की Reviewed by on . मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी पहली कन्नड़ फिल्म 'किलिंग वीरप्पन' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म वांछित चंदन तस्कर वीरप्पन पर आधार मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने अपनी पहली कन्नड़ फिल्म 'किलिंग वीरप्पन' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म वांछित चंदन तस्कर वीरप्पन पर आधार Rating:
scroll to top