Wednesday , 15 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रियो 2016 बैडमिंटन टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेंगे लिन डान

रियो 2016 बैडमिंटन टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेंगे लिन डान

यह बैडमिंटन टेस्ट इवेंट 24 से 29 नवंबर तक होगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 32 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी पिछले सप्ताह हांगकांग ओपन टूर्नामेंट के पहले मैच में घायल हो गए थे और उन्हें मैच के दूसरे दौर में हांगकांग के खिलाड़ी ने मात दी थी।

लिन हमेशा से बैडमिंटन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उन्होंने रियो में होने जा रहे टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेने की ठानी है और इसीलिए वह 30 घंटे का सफर करके हांगकांग से सीधा रियो के लिए निकले।

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज लिन ओलंपिक टेस्ट इवेंट के एकमात्र लोकप्रिय खिलाड़ी हैं।

लिन का रियो ओलंपिक 2016 में तीसरी बार स्वर्ण पदक जीत कर अपनी हैट्रिक पूरी करने का लक्ष्य है। उन्होंने 2008 में बीजिग में और 2012 में लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पजक जीता।

रियो 2016 बैडमिंटन टेस्ट इवेंट में हिस्सा लेंगे लिन डान Reviewed by on . यह बैडमिंटन टेस्ट इवेंट 24 से 29 नवंबर तक होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 32 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी पिछले सप्ताह हांगकांग ओपन टूर्नामेंट के पहले मैच में यह बैडमिंटन टेस्ट इवेंट 24 से 29 नवंबर तक होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 32 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी पिछले सप्ताह हांगकांग ओपन टूर्नामेंट के पहले मैच में Rating:
scroll to top