Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सीमेंट व सड़क व्यापार को बेचेगी

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सीमेंट व सड़क व्यापार को बेचेगी

मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। उद्योगपति अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को कहा कि उसने 58 लाख टन क्षमता वाले सीमेंट के व्यापार को बेचने का फैसला किया है, वहीं उसने सात राज्यों में 11 सड़क परियोजनाओं में 8,800 करोड़ रुपये के निवेश से अलग होने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।

कंपनी ने कहा कि ये कदम रक्षा क्षेत्र में विकास पर केंद्रित करने को लेकर उठाए गए हैं।

कंपनी ने कहा, “सालाना 58 लाख टन क्षमता वाले सीमेंट व्यापार व संबंधित संपत्ति को एक औपचारिक प्रक्रिया के माध्यम से बेच दिया जाएगा। कंपनी ने कुल 15 खरीदारों में से सात खरीदारों की सूची तय की है, जिन्होंने खरीदने के प्रति दिलचस्पी जताई है।”

सड़क परियोजनाओं के संबंध में कंपनी ने कहा कि सात राज्यों में एक हजार किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 8,800 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।

कंपनी ने कहा कि एक औपचारिक प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है और भारत तथा विदेशी कंपनियों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

बाद में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा, “हमारा पूंजीगत व्यय चक्र पूरा हो चुका है। बीते छह साल में 30 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं और सभी परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं। अगले वित्त वर्ष से आप नकदी प्रवाह का पूरा प्रभाव देखेंगे।”

उन्होंने इस बात को दोहराया कि रक्षा व स्मार्ट सिटी भविष्य में विकास के द्योतक होंगे।

कंपनी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह पीपावाव डिफेंस कंपनी का अधिग्रहण करने जा रही है। हाल में उसने महाराष्ट्र के नागपुर के निकट मिहान में एयरोस्पेस उपकरणों व नौसेना उपकरणों के निर्माण के लिए 290 एकड़ जमीन का आवंटन किया है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर सीमेंट व सड़क व्यापार को बेचेगी Reviewed by on . मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। उद्योगपति अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को कहा कि उसने 58 लाख टन क्षमता वाले सीमेंट के व्यापार को बेचन मुंबई, 4 नवंबर (आईएएनएस)। उद्योगपति अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने बुधवार को कहा कि उसने 58 लाख टन क्षमता वाले सीमेंट के व्यापार को बेचन Rating:
scroll to top