Tuesday , 21 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » रिश्तों में सुधार के साथ शी का मध्य-पूर्व दौरा शुरू

रिश्तों में सुधार के साथ शी का मध्य-पूर्व दौरा शुरू

यह सात सालों में चीन के किसी राष्ट्रपति का सऊदी अरब का पहला दौरा है। शी मिस्र और ईरान का भी दौरा करेंगे।

शी ने यहां आगमन के बाद एक लिखित बयान में कहा, “चीन और सऊदी अरब ने 25 साल पहले राजनयिक रिश्ते बनाए। तब से लेकर अब तक हमारे रिश्ते को दूरियों और सीमाओं ने विकसित किया है। आपसी राजनीतिक भरोसा लगातार गहरा हुआ है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के मामले में वृद्धि हुई है।”

शी ने कहा, “मेरा मानना है कि मेरा दौरा उपलब्धियों से भरी एक मित्रतापूर्ण यात्रा होगी। यह विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सहयोग को एक नए स्तर पर ले जाने और चीन व कोरपोरेशन काउंसिल फोर अरब स्टेट्स ऑफ गल्फ(जीसीसी) देशों के बीच सामूहिक सहयोग को बढ़ाने में सहायक है।”

रिश्तों में सुधार के साथ शी का मध्य-पूर्व दौरा शुरू Reviewed by on . यह सात सालों में चीन के किसी राष्ट्रपति का सऊदी अरब का पहला दौरा है। शी मिस्र और ईरान का भी दौरा करेंगे।शी ने यहां आगमन के बाद एक लिखित बयान में कहा, "चीन और सऊ यह सात सालों में चीन के किसी राष्ट्रपति का सऊदी अरब का पहला दौरा है। शी मिस्र और ईरान का भी दौरा करेंगे।शी ने यहां आगमन के बाद एक लिखित बयान में कहा, "चीन और सऊ Rating:
scroll to top