Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » रूस ओपन में जयराम को तीसरी वरीयता

रूस ओपन में जयराम को तीसरी वरीयता

ब्लादिवोस्तोक (रूस), 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम को 21 से 26 जुलाई के बीच यहां होने वाले रूस ओपन ग्रांड प्रिक्स टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग में तीसरी वरीयता मिली है।

इस 50 हजार डॉलर इनामी टूर्नामेंट में जयराम अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के प्रकाश विजयनाथ के खिलाफ खेलेंगे।

पुरुष एकल में ही सिर्फ 64 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जबकि बाकी अन्य वर्गों में 32 खिलाड़ी ही शिरकत कर रहे हैं।

पुरुष युगल में मनु अत्री और सुमीत रेड्डी को तीसरी वरीयता मिली है। यह जोड़ी मलेशिया के जुल्फेज बिन जुल्कीफिली और जुल्हेल्मी जुल्कीफिली के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

महिला युगल में प्रांड्या गडरे और सिक्की रेड्डी को पहले दौर मे बाई मिला है और ये अब सीधे अंतिम-16 दौर में खेलेंगी। सिक्की बाद में तरुण कोना के साथ मिश्रित युगल में भी किस्मत आजमाएंगी।

रूस ओपन में जयराम को तीसरी वरीयता Reviewed by on . ब्लादिवोस्तोक (रूस), 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम को 21 से 26 जुलाई के बीच यहां होने वाले रूस ओपन ग्रांड प्रिक्स टूर्नामेंट में पुरुष एक ब्लादिवोस्तोक (रूस), 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम को 21 से 26 जुलाई के बीच यहां होने वाले रूस ओपन ग्रांड प्रिक्स टूर्नामेंट में पुरुष एक Rating:
scroll to top