Monday , 29 April 2024

Home » विश्व » रूस के विमान ने तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया था

रूस के विमान ने तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया था

विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में रूस और तुर्की को बातचीत के जरिए स्थिति सुलझाने का आग्रह किया गया है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडू ने कहा, “तुर्की से प्राप्त साक्ष्यों और हमारे सूत्रों से उपलब्ध जानकारी से संकेत मिले हैं कि रूस के विमान ने तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया था।”

एलिजाबेथ ने कहा, “हमें यह भी पता है कि तुर्की ने रूस के विमान के पायलट को हवाई सीमा का उल्लंघन करने से पहले कई बार चेतावनी भी दी थी, जिसका तुर्की को कोई जवाब नहीं मिला।”

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को तुर्की पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए एक आदेश-पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

तुर्की द्वारा बीते मंगलवार को रूस के एक लड़ाकू विमान को निशाना बनाने के बाद रूस ने यह कदम उठाया है।

रूस के विमान ने तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया था Reviewed by on . विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में रूस और तुर्की को बातचीत के जरिए स्थिति सुलझाने का आग्रह किया गया है।अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडू ने कहा, विभाग की ओर से जारी किए गए बयान में रूस और तुर्की को बातचीत के जरिए स्थिति सुलझाने का आग्रह किया गया है।अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रूडू ने कहा, Rating:
scroll to top