नई दिल्ली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को रेलवे के दुरंतो, शताब्दी और राजधानी रेलगाड़ियों के लिए घोषित किए गए फ्लेक्सी किराया की निंदा की और कहा कि जल्द ही यह दूसरी रेलगाड़ियों में भी लागू कर दिए जाएंगे।
माकपा ने अपने बयान में कहा कि फ्लेक्सी किराए से 50 प्रतिशत से ज्यादा किराये में और इन तीन श्रेणियों की रेलगाड़ियों में 90 प्रतिशत सीटों पर सामान्य किराए से ज्यादा वृद्धि होगी।
बयान में यह भी कहा गया है, “यह मांग आधारित योजना 90 प्रतिशत यात्रियों के किराए में भारी बढ़ोतरी पर परदा डालने जैसी है।”
यह कहते हुए कि भारतीय रेलवे ने देश को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह बड़ी संख्या में लोगों की सार्वजनिक सेवा में रहा है, माकपा ने कहा, “इसके साथ सरकार के एक लाभ बनाने वाले उपक्रम की तरह व्यवहार नहीं किया जा सकता।”
माकपा ने कहा कि लोगों को इसे एक चेतावनी की तरह लेना चाहिए कि आने वाले दिनों में दूसरी रेलगाड़ियों में फ्लेक्सी मूल्यों को विस्तार देने की यह एक शुरुआत है। पार्टी ने इसे जल्दी वापस लेने की मांग की।