Tuesday , 14 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » रेस में 2 करोड़ पौंड की कार का निकला कबाड़ा

रेस में 2 करोड़ पौंड की कार का निकला कबाड़ा

यह कार 1959 ली मैन्स 24 ऑवर्स रेस में फार्मूला वन ड्राइवर सर स्टर्लिग मॉस ने चलाई थी, जिसमें यह दूसरे स्थान पर रही थी। यह आज तक बनाई गई मात्र पांच एश्टन मार्टिन डीबीआर1 कारों में से एक है और इसकी कीमत करीब दो करोड़ पौंड है।

उल्लेखनीय है कि वार्षिक कैसल काम्ब ऑटम क्लासिक रेस में तीन कारों की टक्कर हो गई थी, जिसमें 1,00,000 पौंड की जगुआर एक्सके120 और 60,000 पौंड की ऑस्टिन हैले भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह कारों की रेस के इतिहास में सबसे ‘महंगा हादसा’ कहा जा सकता है।

वर्तमान में एश्टन मार्टिन डीबीआर1 कार के मालिक पूंजीपति एड्रियन बीक्राफ्ट हैं।

रेस में 2 करोड़ पौंड की कार का निकला कबाड़ा Reviewed by on . यह कार 1959 ली मैन्स 24 ऑवर्स रेस में फार्मूला वन ड्राइवर सर स्टर्लिग मॉस ने चलाई थी, जिसमें यह दूसरे स्थान पर रही थी। यह आज तक बनाई गई मात्र पांच एश्टन मार्टिन यह कार 1959 ली मैन्स 24 ऑवर्स रेस में फार्मूला वन ड्राइवर सर स्टर्लिग मॉस ने चलाई थी, जिसमें यह दूसरे स्थान पर रही थी। यह आज तक बनाई गई मात्र पांच एश्टन मार्टिन Rating:
scroll to top