लंदन, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। लंदन में सीरिया के एक मौलवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव एक कार में मिला। उनके सीने पर गोली लगी थी। वह पश्चिमी लंदन की एक मस्जिद में इमाम रह चुके थे।
‘मिरर’ ऑनलाइन के अनुसार, पुलिस ने कहा है कि सीरियाई मौलवी अब्दुल हादी अरवानी का शव मंगलवार को पश्चिमोत्तर लंदन के वेंबली में सड़क किनारे खड़ी एक कार में बैठी अवस्था में मिला। उनके सीने में गोली लगी थी। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
अरवानी का जन्म सीरिया में हुआ था। वह पश्चिम लंदन के एक्टन स्थित अल-नूर मस्जिद में इमाम रह चुके थे। अपने मुखर विचारों के लिए ख्यात अरवानी ने हाल ही में शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
वह लंदन में इस्लामिक निकाह तथा तलाक कानून के एक अधिकृत जानकार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।