लक्जमबर्ग, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। जर्मनी की मोना बार्थेल, क्रोएशिया की मिरजाना लुकिक बारोनी और जर्मनी की तातजाना मालेक सोमवार को यहां जारी डब्ल्यूटीए लक्जमबर्ग ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहीं।
बारोनी ने पहले दौर में जर्मनी की कारिना विटहोफ्ट को 6-4, 7-6 से हराया जबकि मालेक ने फ्रांस की टेसाल ए. को कठिन मुकाबले में 7-5, 7-5 से मात दी।
इसी तरह बार्थेल ने अमेरिका की स्लोएन स्टीफेंस को 6-4, 7-5 से हराया।
इनके अलावा जापान की मिसाकी दोई भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। दोई ने जर्मनी की आंद्रिया पेतकोविच को 7-5, 2-6, 7-5 से हराया।