मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता-डांसर शांतनु माहेश्वरी ‘लव ऑन द रन’ की मेजबानी के लिए तैयार हैं।
‘लव ऑन द रन’ उन प्रेमी जोड़ों पर आधारित है, जिनके बीच समाज दीवार की तरह खड़ा है और जो प्यार के लिए हर दीवार को पार करते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं यह जानकर हैरान हूं कि सबसे प्रगतिशील राष्ट्र होने के बावजूद हमारे लिए प्यार पर इतने प्रतिबंध हैं। यह जानना निराशाजनक है कि इस तरह की चीजें हमारे देश में प्रचलित हैं।”
शांतनु ने कहा, “‘लव ऑन द रन’ उन सभी प्रेमियों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने समाज से लड़ने का साहस किया और अपने प्यार के लिए परिवार के खिलाफ खड़े हुए। मैं इस तरह के बेहतरीन शो की मेजबानी करने को लेकर बेहद खुश हूं।”
इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल एमटीवी पर होगा।