Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड के सामने 509 रनों का लक्ष्य

लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड के सामने 509 रनों का लक्ष्य

लंदन, 19 जुलाई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर जारी दूसरे एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के सामने 509 रनों का लक्ष्य रखा है।

आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 242 रनों पर घोषित कर दी। उसने पहली पारी आठ विकेट पर 566 रनों पर घोषित करते हुए इंग्लैंड को पहली पारी में 312 रनों पर सीमित कर दिया था।

पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम को 254 रनों की बढ़त मिली थी। उसके लिए दूसरी पारी में क्रिस रोजर्स (49 रिटायर्ड हर्ट), डेविड वार्नर (83), स्टीवन स्मिथ (58), माइकल क्लार्क (नाबाद 32) और मिशेल मार्श (नाबाद 27) रनों का योगदान दिया।

पांच मैचों की इस सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है। उसने कार्डिफ में खेले गए पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 169 रनों के भारी-भरकम अंतर से हराया था।

लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड के सामने 509 रनों का लक्ष्य Reviewed by on . लंदन, 19 जुलाई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर जारी दूसरे एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के सामने 509 रनों का लक्ष्य रखा ह लंदन, 19 जुलाई (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर जारी दूसरे एशेज टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के सामने 509 रनों का लक्ष्य रखा ह Rating:
scroll to top