मुंबई, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। परसेप्ट पिक्च र्स ने विकलांगों, खासतौर पर मूक और बधिरों के जोश और उत्साह को सलाम करने के लिए एक लघु फिल्म ‘स्पीकिंग पैड’ रिलीज की है।
एक बयान के मुताबिक, परसेप्ट पिक्च र्स की डिजिटल शाखा इंडियन क्रॉनिकल्स ने ‘इंटरनेशनल वीक ऑफ द डेफ’ के मौके पर बधिरों के उत्साह और उपलब्धियों को सलाम किया।
दुनियाभर में सितंबर के आखिरी सप्ताह में ‘इंटरनेशनल वीक ऑफ द डेफ’ मनाया जाता है।
फिल्म के निर्देशक अल बल्सानिया का कहना है कि ‘स्पीकिंग पैड’ उन्हें यह बताने का उनका तरीका है कि वे भी समाज का अभिन्न अंग हैं।
बल्सानिया ने कहा, “हम जिंदगी को दोष देने के, कुछ न करने के बहाने ढूंढ़ते हैं, लेकिन फिल्म में इस लड़के के पास कुछ न करने के कई बहाने थे। लेकिन उसने कुछ करने का फैसला किया..और केवल वह ही नहीं, अगर आपने वर्तमान पैरालिम्पिक्स पर ध्यान दिया हो तो, देखा होगा कि विकलांग भी जो हासिल कर रह रहे हैं, उसमें उन्हें भी कोई नहीं रोक सकता।”
उन्होंने साथ ही कहा कि ‘विकलांग हमारा ही हिस्सा हैं और हमें बस उनकी सराहना करनी चाहिए और उन्हें अच्छा महसूस कराना चाहिए।’