Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » विकास दर 2015-16 में अनुमानित 7.5 फीसदी : फिच

विकास दर 2015-16 में अनुमानित 7.5 फीसदी : फिच

चेन्नई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की विकास दर बीते वित्तवर्ष 2015-16 में 7.5 फीसदी और वर्तमान वित्तवर्ष 2016-17 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है। यह बात वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने मंगलवार को कही।

फिच की रपट के मुताबिक, विकास दर 2016-17 में 7.7 फीसदी और 2017-18 में 7.9 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया गया है।

फिच रेटिंग्स ने कहा, “2015-16 की चौथी तिमाही में वास्तविक जीडीपी विकास निजी खपत के कारण हुआ, क्योंकि आंकड़े के मुताबिक इस दौरान निवेश की विकास दर कम रही और दिसंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन 1.3 फीसदी कम रहा था।”

फिच के मुताबिक, वित्त वर्ष 2016-17 और 2017-18 में विकास दर में उत्तरोत्तर वृद्धि का एक कारण यह होगा कि मानसून के सामान्य होने और केंद्र सरकार के कर्मचारियों का वेतन बढ़ने से लोगों के पास खर्च करने की क्षमता बढ़ जाएगी।

फिच ने कहा कि 2015 की शुरुआत से अब तक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में की गई कटौती से विकास को मजबूती मिलेगी, लेकिन रिजर्व बैंक से 25 आधार अंक अतिरिक्त कटौती किए जाने का अनुमान है।

विकास दर 2015-16 में अनुमानित 7.5 फीसदी : फिच Reviewed by on . चेन्नई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की विकास दर बीते वित्तवर्ष 2015-16 में 7.5 फीसदी और वर्तमान वित्तवर्ष 2016-17 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है। यह बात वैश्विक र चेन्नई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की विकास दर बीते वित्तवर्ष 2015-16 में 7.5 फीसदी और वर्तमान वित्तवर्ष 2016-17 में 7.7 फीसदी रहने का अनुमान है। यह बात वैश्विक र Rating:
scroll to top