Thursday , 2 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » विक्रम सोलर को ईपीसी वल्र्ड अवार्डस

विक्रम सोलर को ईपीसी वल्र्ड अवार्डस

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। देश में अक्षय ऊर्जा की अवसंरचना को सुगम बनाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए विक्रम सोलर को छठे ईपीसी वल्र्ड अवार्डस से सम्मानित किया गया है।

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। देश में अक्षय ऊर्जा की अवसंरचना को सुगम बनाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए विक्रम सोलर को छठे ईपीसी वल्र्ड अवार्डस से सम्मानित किया गया है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वर्तमान में विक्रम सोलर की क्षमता 130 मेगावाट सौर ऊर्जा की है, जिसे वित्त वर्ष 2016-17 के अंत तक बढ़ाकर 500 मेगावाट तक करने की योजना है। विक्रम सोलर पीवी मॉड्यूल और ईपीसी समाधान मुहैया कराने वाली कंपनी है।

विक्रम सोलर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेश चौधरी ने कहा, “ईपीसी वल्र्ड अवार्डस ने कंपनियों और व्यक्तियों को अवसंरचना, ईपीसी और निर्माण के विकास में योगदान के लिए सम्मानित किया है। हम यह मान्यता पाकर खुश हैं और इस सम्मान के लिए ईपीसी का धन्यवाद करते हैं। विक्रम सोलर में, हम प्रत्येक उपक्रम में नवाचार की भावना का समर्थन करते हैं और यह पुरस्कार इस तथ्य का साक्षी है।”

यह पुरस्कार समारोह ईपीसी वल्र्ड मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया।

विक्रम सोलर को ईपीसी वल्र्ड अवार्डस Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। देश में अक्षय ऊर्जा की अवसंरचना को सुगम बनाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए विक्रम सोलर को छठे ईपीसी वल्र्ड अवार्डस से सम्मानित किया नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। देश में अक्षय ऊर्जा की अवसंरचना को सुगम बनाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए विक्रम सोलर को छठे ईपीसी वल्र्ड अवार्डस से सम्मानित किया Rating:
scroll to top