Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » विजेन्दर के साथ होंगे भारतीय मूल के मुक्केबाज

विजेन्दर के साथ होंगे भारतीय मूल के मुक्केबाज

नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भारतीय मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज संजीव सिंह साहोटा 16 जुलाई को डब्ल्यूबीओ सुपर लाइटवेट श्रेणी में अपना तीसरा पेशेवर मुकाबला खेलेंगे। यह मुकाबला अंडरकार्ड होगा।

इसी दिन भारत के विजेन्दर सिंह डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट श्रेणी में एशिया पेसिफिक खिताब के लिए आस्ट्रेलिया के कैरी होप से भिड़ेंगे।

साहोटा ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “विजेन्दर सिंह के बड़े मुकाबले के दिन अंडरकार्ड मुकाबला खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। विजेन्दर चलो भारत का इतिहास लिखते हैं। 16 तरीख को दिल्ली में खेलने को तैयार हो जाओ।”

साहोटा ने इसी साल अप्रैल में पेशेवर मुक्केबाजी में कदम रखा है और अभी तक खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है।

विजेन्दर के साथ होंगे भारतीय मूल के मुक्केबाज Reviewed by on . नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भारतीय मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज संजीव सिंह साहोटा 16 जुलाई को डब्ल्यूबीओ सुपर लाइटवेट श्रेणी में अपना तीसरा पेशेवर मुकाबला खेलेंगे। नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। भारतीय मूल के ब्रिटिश मुक्केबाज संजीव सिंह साहोटा 16 जुलाई को डब्ल्यूबीओ सुपर लाइटवेट श्रेणी में अपना तीसरा पेशेवर मुकाबला खेलेंगे। Rating:
scroll to top